Rajasthan GK Paper#01

#1. " हरिकेलि " नामक नाटक की रचना किसके द्वारा की गई ?

#2. ह्येनसांग के समय उत्तर - पश्चिमी रेगिस्तानी क्षेत्र जाना जाता था ?

#3. राज्य में हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की परियोजनाएं चल रही है ?

#4. मृतक के घर संवेदना प्रकट करने को जाने की क्रिया का भाव क्या कहलाता है ?

#5. कौनसा चित्रकार चावल पर चित्रकारी हेतु प्रसिद्ध है ?

#6. दयाल दास री ख्यात में कोनसी रियासत के शासकों का वर्णन है ?

#7. मोहताद क्या है ?

#8. लालसोठ , दौसा , सवाई माधोपुर आदि क्षेत्रों में विशेषतः प्रचलित ख्याल कौनसा है जिसमें प्रसिद्ध वाद्ययंत्र नौबत का प्रयोग किया जाता है ?

#9. यातायात प्रशिक्षण पार्क किस जिले में स्थित है ?

#10. राज्य के आंतरिक प्रवाह क्रम में कौनसी नदियां आती है ?

#11. बागड़ प्रदेश के प्रसिद्ध लोकसंत जिन्होने बेणेश्वर धाम की स्थापना की ?

#12. राजस्थान का एक मात्र उद्यान जो जापानी ढंग से बनाया गया ?

#13. पशु सम्पदा के वितरण की दृष्टि से " रथ क्षेत्र " किस जिले में है ?

#14. राज्य में ऊर्जाकृत कुओं की सबसे अधिक संख्या किस जिले में है ?

#15. वैष्णव धर्म की कौनसी शाखा राजस्थान में लोकप्रिय रही है ?

#16. भाखडा बांध को एक चमत्कारी विराट वस्तु की संज्ञा किसने दी थी ?

#17. भरतपुर में महाराजा जसवंत सिंह के शासन काल में 1857 विप्लव कब हुआ ?

#18. " मूमल " चित्र संबंधित है -

#19. बैराठ पहाड़ी / पर्वत राजस्थान के किस जिले में हैं ?

#20. किसान आंदोलन जिसकी जांच हेतु " " ट्रेंच आयोग " " का गठन किया गया ?

#21. 1976 में 42 वे संविधान संशोधन द्वारा " वन्य जीव " विषय को किस सूची में रखा गया ?

#22. राजस्थान की प्रमुख विद्युत परियोजना है ?

#23. भूरी कछारी मिट्टी राजस्थान में कहा पर पाई जाती है ?

#24. दसवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि हे ?

#25. बीकानेर के राठौड़ों की कुल देवी है ?

#26. किस बांध से केवलादेव पक्षी विहार की झीलों को पानी दिया गया है ?

#27. " शेर - ए - भरतपुर " के नाम से किस स्वतंत्रता सेनानी को जाना जाता है ?

#28. दीवार की सतह नापने का लकड़ी का एक उपकरण है ?

#29. राजस्थान में पंचायतों के प्रथम चुनाव कब सम्पन्न हुए ?

#30. लिग्नाइट कोयले का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है ?

Get Your Score

Results

O Grate..Good keep Study

Opps: More Try Next Time

Leave a Comment